Ranchi : नए साल के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने झारखंड के संविदाकर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा पहल की घोषणा की है.
एसबीआई अपने कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के तहत सैलरी स्लैब के अनुसार अधिकतम 1.10 करोड़ तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा, जिसमें 1 करोड़ तक का मुख्य व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और डेबिट कार्ड पर उपलब्ध अतिरिक्त 10 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल है.
क्या है खासियत
• निःशुल्क सुविधा: खाताधारक को किसी भी प्रकार का प्रीमियम या शुल्क नहीं देना होगा.
• राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार नहीं: इस योजना से राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा.
• संविदाकर्मियों के लिए भी उपलब्ध: यह सुविधा अब विशेष रूप से संविदाकर्मियों के लिए भी उपलब्ध कराई जा रही है.
• सैलरी खाता आवश्यक: यह सुविधा केवल एसबीआई में सैलरी खाता होने के आधार पर प्रदान की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment