Ranchi : कैबिनेट की बैठक में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई. इसके तहत 38 पद सृजित किए जाएंगे. जिस पर वार्षिक वित्तीय भार 10 करोड़ 61 लाख रुपए का होगा.
वहीं, अलग से 56 मल्टी टॉस्क स्टॉफ की नियुक्ति की जाएगी. राज्यस्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत शिक्षकों एवं समन्वयक का मानदेय राशि की वृद्धि की स्वीकृति दी गई.
अब इन्हें प्रति घंटी 2100 की जगह 2700 रुपए मानदेय के रूप में मिलेगा. परिवहन निदेशालय (परिवहन आयुक्त कार्यालय) के अंतर्गत मोटरयान निरीक्षक का 21 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई.
21 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बनेगा छात्रावास
21 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्रावास निर्माण के लिए 2,43,64,320 रुपए की तकनीकी स्वीकृति दी गई. इसमें प्राप्त मानक प्राक्कलन के आधार पर कुल 51,16,50,720 रुपए की लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
फिर से चालू होगा कांके का बेकन फैक्ट्री
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (पशुपालन प्रभाग), अन्तर्गत राजकीय बेकन फैक्ट्री, कांके को पुनर्जीवित करने हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्- राष्ट्रीय मांस अनुसंधान संस्थान हैदराबाद की परामर्शी सेवा लिए जाने तथा इस हेतु संलग्न एकरारनामा प्रारूप पर स्वीकृति दी गई.
भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान बेंगलुरू की सेवा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत उद्यान निदेशालय द्वारा लिए जाने एवं इस हेतु संलग्न एमओयू प्रारूप पर स्वीकृति दी गई.
कैबिनेट के अन्य फैसले
• दुमका के "चमराबहियार से बरदानीनाथ मंदिर पथ व बमनडीहा लिंक को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए मजबूतीकरण, चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य के लिए 31,87,01,800 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
• जमशेदपुर के मानुसमुडीहा बहरागोड़ा दराईसोल चौक रोड ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए मजबूतीकरण, चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य के लिए 41,24,71,800 रुपए प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
• सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत पूरक पोषाहार कार्यक्रम अंतर्गत लाभार्थियों को टेक होम राशन के निर्बाध वितरण सुनिश्चित कराने निमित्त नौ (09) माह के लिए अथवा प्रक्रियाधीन निविदा कार्य निष्पादनोपरांत कार्यादेश निर्गमण की तिथि तक (जो पहले घटित हो जाय) एतद् सामग्रियों की आपूर्ति इसके वर्त्तमान निर्माणकर्त्ता-सह-आपूर्तिकर्त्ता से प्राप्त करने के लिए इनके अनुबंध अवधि के विस्तार की स्वीकृति दी गई.
• मिशन वात्सल्य के तहत बाल कल्याण एंव संरक्षण समितियों के संचालन हेतु मार्ग-दर्शिका की स्वीकृति दी गई.
• स्व० उदय शंकर सिन्हा, भूतपूर्व लिपिक (वादी पत्नी श्रीमती इंदु देवी) की सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभप्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई.
• जय प्रकाश सिंह, सेवानिवृत्त लिपिक की सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई.
• पूनम सिन्हा की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई.
• जग नारायण की सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करते हुए अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई.
• झारखंड अग्निशमन सेवा के अराजपत्रित पदों का छठा वेतन पुनरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में स्वीकृत वेतनमान एवं ग्रेड पे में संशोधन की स्वीकृति दी गई.
• प्री बजट कार्यशाला के आयोजन के लिए डॉ० सीमा अखौरी, अस्सिटेंट प्रोफेसर संत जेवियर कॉलेज, रांची एवं उनकी टीम का नॉलेज पार्टनर के रूप में मनोनयन के आधार पर चयन की स्वीकृति दी गई.
• डॉ० मिनी सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, साहेबगंज को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई.
• डॉ० रीमा, दन्त चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी, रांची को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई.
• दिलीप कुमार भट्टाचार्य के दिनांक 01.02.2011 से 31.01.2013 तक के अवधि के अनुमान्य बकाया राशि एवं सेवांत लाभ के भुगतान की स्वीकृति दी गई.
• वनरक्षियों को प्रधान वनरक्षी के पद पर प्रोन्नति हेतु झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली-2024 की कंडिका-18 (क) को एक बार के लिए क्षांत करने की स्वीकृति दी गई.
• झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (मैट्रिक / 10वीं स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथा संशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई.
• झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (इण्टरमीडिएट / 10+2 स्तर कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हत्ता धारक पद हेतु) संचालन नियमावली, 2017 (समय-समय पर यथासंशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई.
• झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (इण्टरमीडिएट / 10+2 स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथा संशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई.
• बालेश्वर प्रसाद वर्मा की सेवा नियमित करने की स्वीकृति दी गई.
• मो० हसनैन फारुख की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई.
• अक्षयबट प्रसाद की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई.
• शोभा देवी के पति स्व० उमा शंकर द्विवेदी, भूतपूर्व लिपिक की सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई.
• राज्य सेवा की अफसर ज्योत्सना सिंह को 03.02.2020 के भूतलक्षी प्रभाव से संयुक्त सचिव एवं समकक्ष कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए 13.03.2020 के प्रभाव से प्रोन्नत पद का वित्तीय लाभ प्रदान करने संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई.
• राज्य में भवन निर्माण विभाग, झारखंड अन्तर्गत जीर्ण-शीर्ण सरकारी कार्यालय / आवासीय परिसरों के पुनर्विकास के लिए एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू निष्पादन हेतु एसओपी की स्वीकृति दी गई.
• शीतकालीन सत्र के सत्रावसान पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई.
• पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टों अंचलान्तर्गत मौजा नीमडीह, में 57.50 एकड़ पुरानी परती काबिल आबाद भूमि मेसर्स हिन्डालको इन्डस्ट्रीज लिमिटेड को लातेहार जिला में आवंटित चकला कोल ब्लॉक में अपयोजित वन भूमि के एवज में कुल संगणित राशि 13,56,71,250.00 रुपये के भुगतान पर क्षतिपूरक वनरोपण हेतु वन विभाग को स्थायी की स्वीकृति दी गई.
• पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी के डुमरजोवा एवं बम्बासाई में रकबा 284.89 एकड़ गैरमजरूआ भूमि मेसर्स हिन्डालको इन्डस्ट्रीज लिमिटेड को लातेहार जिला में आवंटित चकला कोल ब्लॉक में अपयोजित वन भूमि के एवज में कुल संगणित राशि 30,80,90,729.00 रुपये के भुगतान पर क्षतिपूरक वनरोपण हेतु वन, विभाग को स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई.
• झारखंड राज्य कारा लिपिक-सह-कम्प्यूटर संचालक संवर्ग नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.
• पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी अंचलान्तर्गत मौजा बोकना में कुल रकबा 216.78 एकड़ अनाबाद सरकार किस्म पुरानी परती भूमि मेसर्स हिन्डालको इन्डस्ट्रीज लिमिटेड को लातेहार जिला में आवंटित चकला कोल ब्लॉक में अपयोजित वन भूमि के एवज में कुल संगणित राशि 22,27,21,127.00 रुपये के भुगतान पर क्षतिपूरक वनरोपण हेतु वन विभाग को स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई.
• झारखंड संस्कृति संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली-2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.
• मरांग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2020 यथा संशोधित 2022 के अंतर्गत द फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस, ब्रिटिश हाई कमीशन एवं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के बीच द्विपक्षीय एमओयू की अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment