Ranchi: लालपुर थाना परिसर में पुलिस और व्यापारियों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल पर हुई, जिसमें लालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए. बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक जाम और व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि दुकानों के सामने अतिक्रमण होने से ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. सर्कुलर रोड और लालपुर चौक में आए दिन जाम लगता है. पैंटालून के पास पार्किंग शुल्क वसूली में गड़बड़ी, कम उम्र के बच्चों द्वारा बाइक से स्टंट, मॉल डिकोर की पार्किंग में ठेलों का अवैध कब्जा, अड्डेबाजी, गलियों और कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में नशेड़ियों का जमावड़ा और रोज होने वाले झगड़े भी बड़ी समस्या बने हुए हैं.
नगराटोली स्थित वर्किंग वूमन हॉस्टल के पास असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने की शिकायत भी सामने रखी गई, जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही है.
चैम्बर की लॉ एंड ऑर्डर उप-समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि लालपुर इलाके में हॉस्टल, कोचिंग सेंटर और शिक्षण संस्थान अधिक हैं, जहां नशाखोरी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. उन्होंने बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नियमित विशेष अभियान चलाने की मांग की. सह-सचिव नवजोत अलंग ने सुझाव दिया कि गार्ड और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय से संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सकती है.
थाना प्रभारी रुपेश सिंह ने कहा कि पुलिस और व्यापारियों का आपसी सहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने हर महीने ऐसी बैठक आयोजित करने का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि अड्डेबाजी, नशाखोरी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
तय समय के बाद खुले बार, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और लूज सिगरेट बेचने पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में मोरहाबादी इलाके में धूम्रपान के खिलाफ कार्रवाई कर 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने लोगों से किसी भी समस्या की सूचना तुरंत डायल 112 पर देने की अपील की.
चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि पीपुल-फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देना चैम्बर का उद्देश्य है. पुलिस और व्यापारियों के बीच भरोसा बढ़ने से अपराध नियंत्रण के साथ-साथ व्यापार का माहौल भी सुरक्षित बनेगा. बैठक के सफल आयोजन के लिए थाना प्रभारी ने झारखंड चैम्बर का आभार व्यक्त किया. इस बैठक में चैम्बर पदाधिकारी, उप-समिति सदस्य और लालपुर व्यवसायी समिति के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment