Search

Breaking : स्टेट बार काउंसिल चुनाव का शेड्यूल जारी, पढ़िये कब होगा चुनाव

Ranchi :  झारखंड राज्य बार काउंसिल के चुनाव की तिथि की घोषणा हो गयी है. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, 15 सितंबर से 23 सितंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 18 सितंबर को मतदान होना है. वहीं नामांकन की तिथि 15 जुलाई तय की गयी है. वहीं काउंटिंग के लिए 25 अक्टूूबर का समय निर्धारित किया गया है. फिलहाल वर्तमान पदधारियों का कार्यकाल को विस्तार दिया गया है. 28 जुलाई को वर्तमान पदधारियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बार काउंसिल का चुनाव पांच साल में होता है. (पढ़ें, गौतम">https://lagatar.in/message-of-former-students-of-gautam-buddha-teacher-training-college-to-juniors/">गौतम

बुद्ध टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का जूनियर्स को संदेश, खेल-खेल में पढ़ाएं, नौनिहालों के प्रति न रखें आवेश)

वकील कर रहे थे बार काउंसिल चुनाव का इंतजार 

बता दें कि झारखंड के लगभग तीस हजार से ज्यादा वकील बार काउंसिल चुनाव का इंतजार कर रहे थे. पिछले चुनाव में लगभग 18 हजार वकीलों ने राज्य में वकीलों के हितों के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था के लिए वोटिंग की थी. इसे भी पढ़ें : निगम">https://lagatar.in/corporation-election-case-hc-angry-with-governments-attitude-said-give-answer-in-3-weeks-will-not-impose-fine/">निगम

चुनाव केस: सरकार के रवैये से HC नाराज, कहा- 3 सप्ताह में दें जवाब नहीं तो लगाएंगे जुर्माना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp