Ranchi : प्रकाश उच्च विद्यालय हुलहुण्डू में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस विज्ञान प्रदर्शनी में 42 ग्रुप ने भाग लिया. सभी ग्रुप के विद्यार्थियों ने अलग-अलग विज्ञान से संबंधित स्टॉल लगाए. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय अनुग्रह कुजूर व विद्यालय इंचार्ज फादर रोशन तिरू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस दौरान फादर ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग चल रहा है. इसके बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है. समय के साथ ही साथ छात्रों को भी चलना होगा. फादर रोशन ने कहा कि समय के साथ बहुत कुछ बदल रहा है. इसके साथ खुद को बदलना है क्योंकि परिवर्तन ही जीवन है.
पुरस्कृत हुए विद्यार्थी
विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्रों के बीच विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने और उसे प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई. ताकि विद्यार्थी आगे बढ़कर विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य संवार सके. इसके साथ ही बढ़िया प्रदर्शन करने वाले टीम को स्कूल की ओ से पुरस्कृत किया गया
इन्हें मिला सम्मान
इसमें प्रथम स्थान कक्षा 10 A प्रिंस ग्रुप को मिला. इस टीम ने स्मार्ट कृषि बायोगैस संयंत्र और ग्रीन हाउस पर विज्ञान प्रदर्शनी में स्टॉल लगाए. वहीं दूसरे स्थान पर कक्षा 10B आयुष ग्रुप को मिला. इसका टॉपिक- प्राथमिक स्बस्टेशन और वितरण सबस्टेशन विद्युत प्रणाली थी.
तृतीय पुरस्कार कक्षा 10 B प्रवेश टोप्पो ग्रुप टॉपिक स्मार्ट सिटी रखा था. धन्यवाद ज्ञापन सर विजय किशोर टोप्पो ने किया. मौके पर विज्ञान शिक्षक समीर सोरेंग, रोशन केरकेट्टा समेत अन्य शिक्षकों का योगदान रहा.
Leave a Comment