Search

दिल्ली-कानपुर हाईवे पर स्कॉर्पियो कंटेनर से टकराई, बिहार निवासी नौ लोगों की मौत

NeWDelhi  : यूपी के आगरा जिले में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी.  जानकारी के वुसार हाईवे पर एक कंटेनर से स्कॉर्पियो कार की टक्कर में  कार पर सवार नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. कार में सवार थे 12 लोग सवार थे. मरने वाले सभी लोग बिहार के निवासी थे. खबरों के अनुसार  हादसा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मंडी समिति के सामने हुआ.  एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने जानकारी दी कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर जा रही थी. तभी अचानक अनियंत्रि तहोकर  स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में चली गयी. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-withdrew-army-from-pangong-so-chinese-company-vivo-got-lottery-bcci-again-made-ipl-sponsor/36174/">चीन

ने पैंगोंग सो से सेना पीछे हटाई, तो चीनी कंपनी विवो की लगी लॉटरी, बीसीसीआई ने फिर बनाया IPL का स्पॉन्सर

आगरा के रामबाग की ओर से  कंटेनर आ रहा था

दूसरी दिशा में  आगरा के रामबाग की ओर से एक कंटेनर आ रहा था, जिससे स्कॉर्पियो जाकर टकरा गयी.  हादसे में आठ लोगों की मौत मौके पर ही होने की जानकारी सामने आयी.  चार लोग घायल हो गये. घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.  बाद में एक घायल की अस्पताल में मौत हो गयी. हादसा इतना भीषण था कि एक घंटे की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे लोग निकले जा सके. स्कॉर्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार थे.    मरनेवालो में गुड्डू कुमार पुत्र शिवनंदन दास निवासी फुलवरिया गया, बबलू प्रजापति पुत्र ब्रह्मदेव प्रजापति,   .विकास कुमार पुत्र बसंत भूइंया निवासी देवरिया गया, राजेश निवासी उसेड़ा, गया, नगेंद्र कुमार पुत्र कृष्ण यादव निवासी बरहा, फुलवरिया गया, सुरेंद्र कुमार पुत्र बिगन भूइंया निवासी बरहा, फुलवरिया गया, कार चालक अनिल, अमन और बिपिन शामिल हैं. सुजीत पुत्र मरचू भूइंया गया, सूरज देव पुत्र तनद्रो प्रजापति, छोटू कुमार पुत्र बिगन भूइंया गया घायल हुए हैं. इसे भी पढ़ें :  मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-case-news-of-connection-of-explosive-laden-suv-to-tihar-jail/36167/">मुकेश

अंबानी केस :  विस्फोटक लदी SUV का कनेक्शन तिहाड़ जेल से जुड़ने की खबर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp