अनावश्यक बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई
Koderma: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. कोरोना से बचाव को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. उन्होंने नियमों का अनुपालन कराने को लेकर झुमरीतिलैया का दौरा किया.
इस दौरान SDM झंडा चौक होते हुए नंदी बाबा चौक, अडडी बंगला रोड से स्टेशन रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक गये. अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें. बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने दुकानों में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
उन्होंने कहा कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. सभी दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान इस अभियान में नगर प्रशासक नगर परिषद झुमरी तिलैया कौशलेश कुमार, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ अनिल कुमार और थाना प्रभारी द्वारिका राम सहित कई पदाधिकारी थे.