Palamu: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नये गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने आज मेदिनीनगर शहर के विभिन्न स्थानों एवं पांकी बाजार का निरीक्षण कर जायजा लिया. उन्होंने शहर क्षेत्र के पांकी रोड, रेडमा एवं पांकी बाजार में वाहनों का परिचालन एवं लोगों की आवाजाही के हालात को जाना. इस दौरान उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की तहत नये गाइडलाइन का तो अनुपालन हो रहा है. लेकिन कई लोग बिना ई-पास के ही सफर करते पाए गए. लिहाजा बिना ई-पास चलने वालों को एसडीओ एवं स्थानीय पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्हें गंत्वय की ओर जाने से रोकते हुए वापस भी लौटाया.
ई-पास को लेकर कुछ लोग बहाना बनाते दिखे
प्रशासन ने लोगों को ई-पास के साथ ही परिचालन करने की चेतावनी दी है. जांच के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष लोग दवा, सब्जी लेने जाने आदि का बहाना भी बना रहे थे. साथ ही अगली बार ऐसी गलती नहीं करने संबंधी माफी भी मांग रहे थे. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत ई-पास के प्रावधान लागू होने के पहले दिन के कारण एसडीओ ने लोगों पर नरमी दिखाई और अगली बार गलती नहीं दुहराने की चेतावनी भी दी. एसडीओ ने पाया कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाये हैं मास्क भी पहने हैं. कई लोग तो सैनिटाइजर भी साथ लिए थे.
घर से बाहर निकलने के लिए ई-पास है जुरूरी
बिना ई-पास चलने वालों को एसडीओ ने स्पष्ट किया उन्हें आज छोड़ दिय़ा गया है. लेकिन कल से जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत ई-पास के नियम का पालन करना होगा. उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन करें. ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन अति आवश्यक है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस रखने तथा सैनिटाइजेशन के साथ साफ सफाई का ध्यान रखते हुए खुद के साथ आस-पास के लोगों को भी जागरूक बनाने की बात कही है.