NewDelhi : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप पर कार्रवाई किये जाने को लेकर राहुल गांघी ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
मैंने 2024 में साफ कहा था - F&O बाज़ार 'बड़े खिलाड़ियों' का खेल बन चुका है, और छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2025
अब SEBI खुद मान रहा है कि Jane Street ने हज़ारों करोड़ की manipulation की।
SEBI इतने समय तक चुप क्यों रही?
मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी?
और… https://t.co/JTvqWvyw6z
राहुल गांघी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैंने 2024 में साफ कहा था कि F&O बाजार बड़े खिलाड़ियों का खेल बन चुका है. छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है. अब SEBI खुद मान रहा है कि Jane Street ने हज़ारों करोड़ की manipulation की.
राहुल गांघी ने कहा कि SEBI इतने समय तक चुप क्यों रहा? मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी? पूछा कि कितने बड़े शार्क अब भी रिटेल इन्वेस्टर्स को शॉर्ट कर रहे हैं? हर मामले में साफ दिख रहा है कि मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है, और आम निवेशकों को बर्बादी की कगार पर धकेल दिया है.
बता दें कि SEB) ने जेन स्ट्रीट ग्रुप पर भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर का आरोप लगाया है. SEBI द्वारा 3 जुलाई को जेन स्ट्रीट और उसकी तीन सहायक कंपनियों JSI इनवेस्टमेंट्स, जेन स्ट्रीट सिंगापुर, और जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग को भारतीय प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से रोक दिये जाने की खबर है.
सेबी ने जेन स्ट्रीट की 4,843 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त करने का आदेश जारी किया है. SEBI की जांच में सामने आया कि जनवरी 2023 से मार्च 2025 तक जेन स्ट्रीट ने बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 इंडेक्स में गड़बड़ी की. उसने हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग और पंप-एंड-डंप रणनीति का इस्तेमाल किया.
जेन स्ट्रीट ने सुबह के सत्र में बैंक निफ्टी के शेयरों और फ्यूचर्स में भारी खरीदारी कर इंडेक्स को ऊपर चढ़ाया, फिर दोपहर बाद बिकवाली कर इसे नीचे गिरा दिया. इस प्रकरण में इंडेक्स ऑप्शंस में 43,289 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि स्टॉक फ्यूचर्स में 7,208 करोड़, इंडेक्स फ्यूचर्स में 191 करोड़ और कैश मार्केट में 288 करोड़ का नुकसान उठाया, कुल मिलाकर, 36,671 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया.