Ranchi: सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन के सभागार में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन हुआ. बताया गया कि श्री श्याम सेवा समिति, चुटिया का द्वितीय वार्षिक समारोह का आयोजन 10 जनवरी को होगा. संध्या पांच बजे से श्याम बाबा का निशान यात्रा श्री राम मंदिर, चुटिया प्रांगण से आयोजन स्थल तक होगी. संध्या साढे छह बजे से दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इसके बाद संगीतमय भजन जोयत एवं बाबा का श्रृंगार देर रात तक किया जाएगा. कार्यक्रम में पूजा पारीक एवं नीरज जलान, चांडिल के द्वारा संगीतमय भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी.
कहा कि इसके अलावा श्याम सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भी भजन प्रस्तुत की जाएगी. रात नौ बजे से श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे. सभी कार्यक्रम सेठ रामेश्वर लाल स्मृति भवन चुटिया के सभागार में होगा. कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रमोद पोद्दार हैं. मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल एवं सहसंयोजक प्रदीप मोदी को बनाया गया है. मौके पर अध्यक्ष कमल अग्रवाल, श्री श्याम सेवा समिति के राजेश अग्रवाल, रवि गुप्ता, हरिशंकर शर्मा, डॉ. भरत कुमार अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500