- सावन की दूसरी सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- बोल बम' और 'हर हर महादेव' के नारों से गूंजा मंदिर परिसर
- रांची का पहाड़ी मंदिर बना आस्था का केंद्र
- स्वर्णरेखा से पहाड़ी मंदिर तक... सावन में भक्ति का अद्भुत नज़ारा
Ranchi: सावन माह की दूसरी सोमवारी पर राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
स्वर्णरेखा से जल लेकर आ रहे हैं शिव भक्त
सैकड़ों की संख्या में भक्त स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए पहाड़ी मंदिर पहुंचे. कई श्रद्धालु रातभर की कठिन यात्रा के बाद भक्ति भाव से लबरेज होकर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मंदिर तक की यह पदयात्रा श्रद्धा, संकल्प और निष्ठा से परिपूर्ण रही.
मंदिर परिसर भक्तिमय हुआ
मंदिर परिसर बोल बम और हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से गूंज उठा है. वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. महिलाओं, युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित समाज के हर वर्ग के श्रद्धालु महादेव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
अन्य शिवालयों में भी विशेष पूजा अर्चना
रांची ही नहीं, बल्कि झारखंड के विभिन्न जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर पहुंचे हैं. इसके अलावा शहर के अन्य शिवालयों में भी सावन सोमवारी के उपलक्ष्य में विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का आयोजन किया गया है.
मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
श्रावण मास की यह दूसरी सोमवारी भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और अनूठे अनुभव से परिपूर्ण रही. स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
Leave a Comment