Lagatar Desk : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का दूसरा चरण आज मधुबनी से शुरू हो रहा है. इस दौरान वे जिले को करीब 391 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे.
नीतीश कुमार मधुबनी में 298 करोड़ की 101 विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जबकि 93 करोड़ की 294 योजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे, योजनाओं की समीक्षा करेंगे और आम लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे.
समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
मिथिलांचल पर खास फोकस
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहले चरण की समृद्धि यात्रा 16 जनवरी से 24 जनवरी तक चली थी, जिसमें उन्होंने नौ जिलों का दौरा किया और सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
वहीं दूसरे चरण में मुख्यमंत्री मिथिलांचल के तीन जिलों की यात्रा करेंगे. मधुबनी के बाद सीएम 28 जनवरी को दरभंगा और 29 जनवरी को समस्तीपुर में विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
राजनीतिक दृष्टिकोण से मिथिलांचल अहम
बता दें कि राजनीतिक दृष्टि से मिथिलांचल क्षेत्र एनडीए के लिए काफी अहम रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यहां एनडीए को व्यापक समर्थन मिला है. दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर की अधिकांश विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा है. वहीं मधुबनी की 10 सीटों में से 9 पर एनडीए को जीत मिली है. इन्हीं कारणों से सरकार का फोकस लगातार मिथिलांचल पर बना हुआ है.
बजट सत्र के बाद होगा तीसरा चरण
उधर, बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से 27 फरवरी 2026 तक प्रस्तावित है, जिसमें 3 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में दूसरे चरण के बाद समृद्धि यात्रा के अगले चरण में कुछ अंतराल आने की संभावना जताई जा रही है, ताकि मुख्यमंत्री विधानसभा सत्र पर पूरा ध्यान दे सकें.
समग्र रूप से समृद्धि यात्रा को बिहार में विकास कार्यों की निगरानी और जनसंपर्क का प्रभावी माध्यम माना जा रहा है. पहले चरण की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब मिथिलांचल के जिलों में भी इसी तरह की सक्रियता और गति देखने की उम्मीद की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment