Search

निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : बोकारो DDC

Bokaro: बोकारो के सेक्टर मजिस्ट्रेटों का शनिवार को प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम पंचायत चुनाव को लेकर कैंप टू स्थित न्याय सदन सभागार में हुआ. इसमें उप विकास आयुक्त (DDC) कीर्ती श्री ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके कार्य/दायित्व की जानकारी दी. डीडीसी ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) का प्रतिनिधित्व करते हैं. DDC ने कहा कि जल्द ही आप सभी को वाहन कोषांग द्वारा वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने सभी को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन पर ध्यान देने को कहा. कहा कि केंद्रों में बैठने, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, बिजली और भवन की स्थिति की जांच करें. भ्रमण कर व्यवस्था दुरुस्त करें. कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने मतदान क्षेत्र का भ्रमण कर वेनरेबल पाकेट की पहचान कर उन्हें मतदान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें. निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना आपका दायित्व है. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/two-groups-of-former-bureaucrats-former-judges-and-others-vip-face-to-face-over-the-letter-to-pm-modi/">पीएम

मोदी को लिखे पत्र को लेकर पूर्व नौकरशाहों, पूर्व जजों व अन्य के दो गुट आमने-सामने   
प्रशिक्षण सत्र में बेरमो अनुमंडल के प्रेक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि जिस तरह प्रत्याशियों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है, वैसे निर्वाचन कार्य में शामिल कर्मियों और अधिकारियों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है. अपने निर्वाचन दायित्वों का निष्पादन करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार और जन संपर्क कार्यक्रम में शामिल नहीं होना है. चाहे वह प्रत्याशी आपका मित्र, पड़ोसी या परिवार का कोई सदस्य ही क्यों नहीं हो. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजशेखर, अविनाश कुमार और त्रिभुवन सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/cji-said-in-front-of-pm-modi-governments-do-not-deliberately-implement-court-decisions-it-is-not-good-for-democracy/">पीएम

मोदी के सामने CJI ने कहा, कोर्ट के फैसलों पर सरकारें जानबूझकर अमल नहीं करतीं, लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp