Search

सुरक्षा उपकरणों की खरीद मामला : गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए कमेटी की हुई बैठक

Ranchi: सुरक्षा उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक मंगलवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में एडीजी अभियान की अध्यक्षता में आयोजित हुई. उल्लेखनीय है कि बीते 16 जून को डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए एडीजी अभियान की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. 


जारी आदेश में कहा गया है कि व्हिसिल ब्लोअर प्रोटेक्शन की रिपोर्ट व प्रतिक्रिया से संबंधित सभी संचिकाओं की गहन जांच कर 15 दिनों के भीतर स्पष्ट रिपोर्ट दें. उल्लेखनीय है कि आईजी रैंक के एक अधिकारी ने व्हिसिल ब्लोअर एक्ट के तहत पूरे मामले की जानकारी सीनियर अफसरों व सरकार को दी थी. साथ ही सुरक्षा उपकरणों की खरीद में हुई गड़बड़ियों की जांच की अनुशंसा की है.

 

Follow us on WhatsApp