विधानसभा का मानसून सत्र : बीजेपी विधायकों ने ढोलक बजाकर किया हरे रामा हरे कृष्णा का जाप
सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने किया भजन- कीर्तन
सदन शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर बैठ कर भजन कीर्तन किया. जिसमें बिरंची नारायण, शशिभूषण मेहता, समरी लाल, अमर बाउरी, मनीष जायसवाल , जयप्रकाश भाई पटेल, सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, नीरा यादव समेत कई विधायक मौजूद रहें. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/fir-lodged-against-former-governor-aziz-qureshi-yogi-government-is-accused-of-making-controversial-statements/">पूर्वराज्यपाल अजीज कुरैशी पर FIR दर्ज, योगी सरकार पर विवादित बयान करने का है आरोप
alt="" width="600" height="400" /> सदन के बाहर विधानसभा में नमाज पढ़ने के कमरे का आवंटन रद्द करने की मांग को लेकर बैठे बीजेपी विधायक. विधायकों ने ढ़ोल बजा कर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप किया.
alt="" width="600" height="400" /> सदन के बाहर नये नियोजन नीति में बदलाव की मांग करते पांकी विधायक शशि भूषण मेहता. नये नियोजन नीति में हिंदी, संस्कृत, भोजपुरी, अंगिका और मंगही भाषाओं को शामिल करने की मांग बीजेपी विधायकों द्वारा की जा रही है.
alt="" width="600" height="400" /> सदन के बाहर हरे रामा, हरे कृष्णा का जाप करते हुए बीजेपी विधायकों को पीले कपड़े को बांटते भानु प्रताप शाही.
alt="" width="600" height="400" /> प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों के माथे पर नीरा यादव ने तिलक लगाया, तिलक लगाने के दौरान अन्य विधायकों ने हिंदु धर्म का नारा जोर- जोर से लगाया.
alt="" width="600" height="400" /> भाजपा विधायक लगातार मांग कर रहे हैं कि विधानसभा अध्यक्ष जिस तरह से एक विशेष धर्म आने वालों को नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किया है. वह लोकतंत्र की परंपरा के विपरीत है. सभी विधायक की मांग है कि विधानसभा स्पीकर अपने आदेश को तत्काल वापस ले.
alt="" width="600" height="400" /> देवघर विधायक नारायण दास सदन के बाहर हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर नाच कर अपना विरोध प्रदर्शन किया हैं.
Leave a Comment