Search

सीमा पात्रा कांड : पीड़ि‍ता सुनीता की हेमंत सेना ने की आर्थिक मदद, स्‍वास्‍थ्‍य का जाना हाल

Ranchi : सीमा पात्रा कांड ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की संयोजिका सीमा ने क्रूरता की सारी हदें पार कर अपने ही घर में पिछले 9 सालों से सुनीता खाखा को बंधक बनाकर रखा था. सुनीता को रेस्क्यू करने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है. सुनीता का हालचाल जानने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत‍िनिधि और समाजसेवी रिम्स पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में हेमंत सेना जमशेदपुर के सोनू सिंह ने रिम्स में सुनीता से मिलकर उसकी सेहत का हाल जाना. साथ ही 48 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी की. इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/employees-expressed-their-gratitude-by-meeting-hemant-cm-took-a-jibe-at-modi-government/">हेमंत

से मुलाकात कर कर्मचारियों ने जताया आभार, CM का मोदी सरकार पर तंज

झारखंड की तीन बेटियों की करूंगा मदद : सोनू

सोनू ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि सुनीता खाखा रिम्स में भर्ती है. ऐसे में उनसे मिलने के लिए रिम्स आया हूं. आर्थिक मदद के साथ एक व्हीलचेयर भी हेमंत सेना की ओर से दी गई. सोनू ने कहा कि बहुत जल्द दिल्ली के एम्स में जाकर एसिड अटैक पीड़िता काजल को भी 50 हजार की आर्थिक मदद करूंगा. साथ ही दुमका निवासी अंकिता के परिजन को भी 50 की आर्थिक मदद देंगे.

कॉटेज में शिफ्ट हुई सुनीता खाखा

इधर, रिम्स के सर्जरी विभाग में इलाजरत सुनीता खाखा की स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद कॉटेज में शिफ्ट कर दिया गया है.  गौरतलब है कि सर्जरी वार्ड में भर्ती रहने के दौरान सुनीता से मिलने वाले लोगों की संख्या बढ़ गयी थी. जिस वजह से वार्ड में इलाजरत अन्य मरीजों को काफी परेशानी होती थी. इसे भी पढ़ें-­­­­ हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-lawyer-rajiv-kumar-accused-of-compromise-in-pil-regarding-ss-fund-complaint-to-bci-and-state-bar-council/">हाईकोर्ट

के वकील राजीव कुमार पर SS फंड को लेकर PIL में समझौते का आरोप, BCI और स्टेट बार काउंसिल से शिकायत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp