Search

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली, सेंसेक्स 306 अंक टूटकर खुला, एचडीएफसी टॉप लूजर

LagatarDesk : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के साथ खुला. यह लगातार तीसरा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 18 हजार के नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स 306.49 अंक टूटकर 59303.9 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 80.85 अंकों की गिरावट के साथ 17726.80 के स्तर पर शुरू हुआ है.

एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.95 फीसदी की बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 7 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 23 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एचडीएफसी के शेयरों में सबसे अधिक 1.64 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-many-schools-increase-bus-fare-by-30-percent-effect-of-rising-petrol-and-diesel-prices/">दिल्ली

: कई स्कूलों ने 30 प्रतिशत तक बढ़ाया बस किराया, बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों का असर

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, सनफार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : अद्भुत…सूरज">https://lagatar.in/amazing-20-thousand-km-deep-2-lakh-km-long-valley-of-fire-formed-on-the-sun-the-effect-will-be-seen-on-the-earth-on-7th-and-8th-april/">अद्भुत…सूरज

पर 20 हजार KM गहरी, 2 लाख KM लंबी आग की घाटी बनी, धरती पर 7 और 8 अप्रैल को दिखेगा असर !

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में एचयूएल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ टाइटन इंड, विप्रो, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, एसबीआई, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/cng-prices-increased-by-rs-2-50-for-the-second-consecutive-day-gas-became-costlier-by-rs-5-in-two-days/">लगातार

दूसरे दिन 2.50 रुपये बढ़े सीएनजी के दाम, दो दिन में 5 रुपये महंगी हुई गैस

निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर

निफ्टी के टॉप गेनर की बात करें तो इस लिस्ट में सिप्ला, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स, डिविस लैब्स और आयशर मोटर्स के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईओसी, एचडीएफसी और विप्रो के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : मां">https://lagatar.in/worshiping-maa-katyayani-will-remove-obstacles-in-marriage-offer-honey-to-mother/">मां

कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर, शहद का लगायें भोग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp