Search

शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के

LagatarDesk :  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17500 से नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स 246.34 अंकों की गिरावट के साथ 57654.80 के स्तर पर खुला है. जबकि निफ्टी 83 अंक टूटकर 17165.40 के लेवल पर शुरू हुआ है.

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली

शुक्रवार के कारोबार में  बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि आईटी शेयरों ने गिरावट को संभाला है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं रियल्टी और फार्म इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं. ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं. इसे भी पढ़े : कितना">https://lagatar.in/when-rape-is-bound-to-happen-have-fun-congress-leader-ramesh-kumar-made-a-shameful-statement-in-the-assembly/">कितना

नीचे गिरेंगे… जब रेप होना ही है, तो मजे लो, कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने विधानसभा में दिया शर्मनाक बयान

बीएसई सेंसेक्स के केवल 5 शेयर हरे निशान पर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 5 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक 2.39 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि टाइटन इंड के शेयरों में सबसे अधिक 3.24 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : पेट्रोल">https://lagatar.in/gst-rate-on-ethanol-blended-with-petrol-reduced-from-18-percent-to-5-percent/">पेट्रोल

में मिलाये जाने वाले इथेनॉल पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टाइटन इंड, एचयूएल, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/prashant-kishors-u-turn-said-rahul-gandhi-can-become-pm-bjp-can-bring-more-seats-in-up-than-2017/">

 प्रशांत किशोर का यू टर्न, बोले, राहुल गांधी बन सकते हैं पीएम, यूपी में भाजपा 2017 के मुकाबले अधिक सीटें ला सकती है

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और बजाज ऑटो के शेयर फिसलकर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा लारसन एंड टूब्रो, एसबीआई, नेस्ले, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : Puerto">https://lagatar.in/puerto-rico-miss-world-2021s-grand-finale-postponed-17-contestants-found-corona-positive/">Puerto

Rico : मिस वर्ल्ड 2021 का ग्रैंड फिनाले पोस्टपोन, 17 कंटेस्टेंट मिले कोरोना पॉजिटिव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp