Search

शेयर बाजार में बिकवाली का दौर, इक्विटी निवेशकों की संपत्ति 5.47 लाख करोड़ घटी

LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. सुबह सेंसेक्स 1568.46 अंक टूटकर 52734.98 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी भी 451.9 अंकों की गिरावट के साथ 15749.90 के स्तर पर पहुंच गया था. बाजार में आयी इस गिरावट के कारण इक्विटी निवेशकों को भारी नुकसान सहना पड़ा. सुबह के कारोबार में निवेशकों को 5.47 लाख करोड़ की चपत लगी. (पढ़े, झारखंड">https://lagatar.in/construction-work-of-pradhan-mantri-awas-yojana-affected-in-jharkhand-due-to-shortage-of-sand-poor-houses-are-not-being-built/">झारखंड

में प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य प्रभावित, बालू के किल्लत के कारण नहीं बन पा रहा गरीबों का आशियाना)

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटा

बता दें कि शेयर बाजार में आयी गिरावट के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5,47,410.81 करोड़ घट गया. जिसके बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,46,36,948.05 करोड़ रह गया. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. इसे भी पढ़े : बिहार-">https://lagatar.in/nia-is-interrogating-mithilesh-mehta-one-of-the-top-naxalites-of-bihar-jharkhand/">बिहार-

झारखंड के टॉप नक्सलियों में एक मिथिलेश मेहता से एनआईए कर रही पूछताछ

आज आने वाले हैं मुद्रास्फिति के आंकड़े

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के इक्विटी स्ट्रेटजी हेड हेमंग जानी ने कहा कि आज यानी सोमवार मुद्रास्फिति के आंकड़े आने वाले हैं. इसकी वजह से निवेशकों में घबराहट देखने को मिल रही है और बाजार में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : राहुल">https://lagatar.in/congresss-show-of-strength-across-the-country-amid-eds-interrogation-of-rahul/">राहुल

से ईडी की पूछताछ के बीच देश भर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2.85 फीसदी की गिरावट

बता दें कि 2.45 बजे भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. सेंसेक्स 1547 अंक यानी 2.85 फीसदी टूटकर 52756.4 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 453.30 अंक यानी 2.83 फीसदी फिसलकर 15748.50 के स्तर पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़े : HTC">https://lagatar.in/htc-will-make-a-comeback-in-the-market-the-first-metaverse-phone-will-be-launched-on-june-28/">HTC

मार्केट में फिर करेगी वापसी, 28 जून को लॉन्च होगा पहला मेटावर्स फोन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp