Search

राम लखन सिंह यादव कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन

Ranchi :  राम लखन सिंह यादव कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्राओं के लिए महिला सशक्तिकरण पर एक विषेश सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को रोजगार योग्य कौशल से सशक्त बनाना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना था. 

 

यह पहल NIIT Foundation और UNICEF के संयुक्त सहयोग से चलाई जा रही Women Empowerment Initiative का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट के तहत देश के विभिन्न राज्यों में चयनित संस्थानों में छात्राओं को डिजिटल साक्षरता, व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार सहायता प्रदान की जा रही है. 

Uploaded Image

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं :

कोर्स :   How to Get Jobs


केंद्रित क्षेत्र :  आत्म-प्रस्तुतीकरण, प्रभावी संवाद कौशल (लिखित और श्रवण), समस्या समाधान, परिणाम आधारित सोच और जॉब सर्च की बेहतरीन रणनीतियां


NIIT ने जॉब ड्राइव आयोजित करने की घोषणा की

कार्यक्रम में मार्गदर्शक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को कोर्स की जानकारी दी गई. साथ ही सेमिनार के अंतर्गत सफल प्रतिभागियों के लिए NIIT Foundation द्वारा विशेष जॉब ड्राइव आयोजित किए जाने की भी घोषणा की गई, जिससे छात्राओं को सीधे रोजगार के अवसर मिल सकें.

 

कॉलेज प्रशासन ने सहयोग का दिया आश्वासन 

NIIT Foundation के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक कोर्स नहीं है, बल्कि उनके लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम है. कॉलेज प्रशासन ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए NIIT Foundation को सहयोग का आश्वासन दिया और इसे छात्राओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया. 

 

क्या है NIIT Foundation 

NIIT Foundation, एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 2004 में की गई थी. यह संस्था विशेष रूप से सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं को कौशल-आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें बेहतर रोजगार के अवसरों से जोड़ने का कार्य करती है. NIIT Foundation ने अब तक देशभर में हजारों युवाओं को सशक्त बनाकर समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp