Search

2009 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी सी विजयकुमार ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की

Tamilnadu :   तमिलनाडु के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीआईजी सी विजयकुमार ने आत्महत्या कर ली है. आज सुबह करीब 6.50 में उन्होंने कैंप ऑफिस में अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली.  जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. आईपीएस अधिकारी विजय कुमार ने आत्महत्या क्यों की है. इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. हालांकि कहा जा रहा है कि विजयकुमार बीते कुछ हफ्तों से डिप्रेशन में थे. (पढ़ें, निलंबित">https://lagatar.in/suspended-chief-engineer-virendra-rams-wife-and-father-will-have-to-wait-for-bail/">निलंबित

चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की पत्नी और पिता को बेल के लिए करना होगा इंतजार)

मॉर्निग वॉक से आने के बाद की आत्महत्या

सूत्रों के मुताबिक, विजयकुमार सुबह मॉर्निग वॉक पर गये थे. करीब  6.45 बजे वे अपने कैंप ऑफिस आये. इसके बाद उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से अपनी पिस्तौल मांगी और वो बाहर आ गये. इसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर सभी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने विजयकुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और पुलिसवालों से पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-bike-riding-criminals-shot-a-young-man-in-argora/">रांची

: अरगोड़ा में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारी

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे सी विजयकुमार

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी सी विजयकुमार ने 6 जनवरी 2023 को कोयंबटूर रेंज के डीआइजी के रूप में कार्यभार संभाला. इससे पहले वे कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके थे. बाद में उन्होंने चेन्नई के अन्ना नगर में डीसीपी के रूप में कार्य किया था. उन्हें डीआइजी के रूप में प्रमोट किया गया और कोयंबटूर रेंज का डीआइजी बनाया गया था. इसे भी पढ़ें : विस">https://lagatar.in/chhattisgarh-pm-modi-will-inaugurate-and-lay-the-foundation-stone-of-10-projects-worth-rs-7600-crore-today/">विस

चुनाव से पहले पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, आज 7,600 करोड़ की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp