Ranchi : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) झारखंड के अध्यक्ष और वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता कॉमरेड मिथिलेश सिंह का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वे 71 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.कॉमरेड मिथिलेश सिंह वामपंथी विचारधारा के समर्थक और कॉमरेड ए.के. रॉय के अनुयायी थे. उन्होंने कोयला क्षेत्रों समेत उत्तरी छोटानागपुर के असंगठित मजदूरों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई.सीटू ने उनके निधन को ट्रेड यूनियन आंदोलन के लिए बड़ी क्षति बताया है और उनके परिवार व साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही सीटू उपाध्यक्ष प्रकाश विप्लव, कोषाध्यक्ष अनिर्बान बोस और सदस्य समीर दास व अमल आजाद गिद्दी स्थित उनके आवास रवाना हुए.