LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ खुला और बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स लगातार 48 हजार के नीचे बना हुआ है. वहीं निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी
भी 14500 के स्तर से नीचे है. सेंसेक्स 202 अंकों की गिरावट के साथ 47,878 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 65 अंक टूटकर के साथ की गिरावट रही है और यह 14341 के स्तर पर बंद हुआ है.
इसे भी पढ़े - कहीं">https://lagatar.in/an-accident-like-virar-may-not-happen-somewhere-in-ranchi-rims-sadar-and-many-private-hospitals-may-fire-anytime/53931/">कहीं
रांची में ना हो जाए विरार जैसा हादसा…रिम्स, सदर और कई निजी अस्पतालों में कभी भी लग सकती है आग
एनटीपीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक के टॉप गेनर
आज के कारोबार में एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि सरकारी बैंक के शेयरों में थोड़ी तेजी देखने को मिल रह है. एनटीपीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. जबकि M&M, Dr Reddy’s और एयरटेल आज के टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हैं.
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला था. शुक्रवार को सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 47,876 पर खुलाथा. वहीं निफ्टी भी 14,338 के स्तर पर खुला था. इसके पहले गुरूवार को बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था. हालांकि सुबह में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 8 शेयर ही हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 22 शेयरों लाल निशान पर बंद हुए. एनटीपीसी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, और एशियन पेंट्स आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं M&M, Dr Reddy’s, एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें.

Leave a Comment