Search

मामूली बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 125 अंक मजबूत, निफ्टी 15200 के पार

LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हल्की बढ़त के साथ खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी

दोनों इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में 51 हजार के करीब है. वहीं निफ्टी भी 15200 के पार बना हुआ है.  फिलहाल सेंसेक्स में 125 अंकों की तेजी के साथ 50765 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 25 अंक मजबूत होकर 15234 के स्तर पर देखने को मिल रहा है.

मंगलवार को मामूली बढ़त पर बंद हुआ था बाजार

इससे पहले भी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 14.37 अंकों की गिरावट के साथ 50,637.53 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 10.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 15,208.45 पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही थी. आज के कारोबार में मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है. इसके कारण बाजार में थोड़ा दबाव देखा जा रहा है. हालांकि आज ऑटो और रियल्टी सेक्टर में थोड़ी तेजी देखी जा रहा है. आज के कारोबार में बैंक शेयरों पर भी दबाव देखा जा रहा है. टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा आज के टॉप गेनर की सूची में दिख रहे हैं. वहीं पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में नजर आ रहे हैं.

आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर हैं. टाइटन कंपनी, सनफार्मा, M&M, LT, बजाज फिनसर्व, HDFC, एचयूएल और इंफोसिस आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं पावरग्रिड, ICICI बैंक, HCL टेक, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC बैंक आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.आज BPCL के चौथी तिमाही के नतीजे आयेंगे. तिमाही आधार पर आय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है. जबकि मुनाफे में 38 फीसदी की कमी का अनुमान है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp