रांची में होगा सब जूनियर नेशनल टूर्नामेंट
Ranchi : सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है. रांची के होटल आर्या में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वेबसाइट पर खेल से जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिलेगी. इसमें खेल का परिचय, पदाधिकारियों की जानकारी, जिला स्तरीय समितियां, वार्षिक रिपोर्ट और संघ की गतिविधियों का पूरा ब्यौरा रहेगा.
वेबसाइट का शुभारंभ सुनील सूर्यात ने किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वेबसाइट पर और भी महत्वपूर्ण जानकारी जोड़ी जाएगी, ताकि खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को आसानी हो.
कार्यक्रम में ही रांची में होने वाली 28वीं सब जूनियर नेशनल सेपक टकरा प्रतियोगिता का ब्रॉशर भी लॉन्च किया गया. इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें सुनील सूर्यात, उदय साहू, चंचल भट्टाचार्य, मिथिलेश साहू, विभूति भूषण, मनोज साहू, राजकुमार जैन, सुहित घोष, आशेष गोप, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी और राकेश माथुर शामिल थे.
चेयरमैन सुनील सूर्यात ने बताया कि यह प्रतियोगिता 9 से 15 नवंबर 2025 तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची में होगी. इसमें पूरे देश से करीब 650 खिलाड़ी और 50 तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे. साथ ही, सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के लगभग 50 पदाधिकारी भी रांची पहुंचेंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय साहू ने कहा कि टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए जल्द ही आयोजन समिति का गठन किया जाएगा.
Leave a Comment