Search

सरायकेला: पीएनबी आरसेटी में 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर व उद्यमिता विकास पखवाड़ा संपन्‍न

Seraikela (Bhagyasagar Singh): सरायकेला स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में उद्यमिता विकास पखवाड़ा एवं सिलाई कढ़ाई के 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीएनबी सरायकेला के शाखा प्रबंधक प्रकाश जारिका एवं जेएसएलपीएस की सुषमा एवं मदन नायडू थे. संस्थान के निदेशक निशा रानी किड़ो के उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त प्रशिक्षण सत्र में 31 प्रशिक्षणार्थियों ने सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/behragoda-bjp-mandal-celebrates-jana-sangh-founder-dr-the-birth-anniversary-of-syama-prasad-mookerjee/">बहरागोड़ा

: भाजपा मंडल ने मनायी डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षुओं को बैंक देगा लोन

मौके पर मुख्य अतिथि पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने कहा कि प्रशिक्षण द्वारा उन्होंने जो जानकारियां प्राप्त की है उसके माध्यम वे एक सफल उद्यमी बन सकते हैं. उद्यम शुरू करने के लिये अगर आवश्यकता हो तो बैंक उन्हें ऋण भी प्रदान करेगा. इस अवसर पर संस्थान के शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार रॉय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैबर्त, द्रोपदी महतो, सुरेंद्र महतो एवं गुरुचरण महतो सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-janata-dal-united-released-the-first-list-of-state-office-bearers/">जमशेदपुर

: जनता दल यूनाइटेड ने जारी की प्रदेश पदाधिकारियों की पहली सूची
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp