Search

सरायकेला : कोर्ट फी में अप्रत्याशित वृद्धि का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

Seraikela (Bhagya sagar singh) : झारखंड बार एसोसिएशन के निर्देशानुसार सरायकेला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी सोमवार को कोर्ट फी में अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध किया. न्यायिक कार्य से अपने को अधिवक्ताओं ने अलग रखा. साथ ही काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट किया. मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार रथ, अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन, कानन चक्रवर्ती, जलेश कवि, आशीष सारंगी, सरोज पटनायक, प्रमोद ज्योतिषी, तपन मालाकार, सरत पटनायक सहित अन्य अधिवक्ता काला बिल्ला लगा कर कोर्ट फी बढ़ोत्तरी का विरोध कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : MGM">https://lagatar.in/mgm-superintendent-suspended-adm-nand-kishore-lal-appointed-administrator/">MGM

सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, एडीएम नंद किशोर लाल नियुक्त हुए प्रशासक

कोर्ट फी में संशोधन किया जाए

[caption id="attachment_368686" align="aligncenter" width="576"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Seraikela-Bar.jpg"

alt="" width="576" height="1280" /> सूना पड़ा सरायकेला बार भवन.[/caption] अधिवक्ताओं के अनुसार कोर्ट फी की अप्रत्याशित वृद्धि वहन करना इस जिले में आम लोगों के लिए बहुत कठिन हो जाएगा. जिले की आधी से अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करती है. फी बढ़ोतरी के कारण जरूरत पड़ने पर सुलभ न्याय प्राप्त करना उनके लिये कठिन हो जायेगा और कुछ लोग वंचित भी रह जाएंगे. सबके लिए सुलभ न्याय इस स्थिति में प्राप्त करना कठिन हो जाएगा. अधिवक्ता भी चाह कर उन्हें ऐसी स्थिति में सहयोग नहीं कर सकेंगे. सही मायने में सबके लिये सुलभ न्याय उपलब्ध तभी होगा जब न्यायिक सेवा का खर्च वहन करने योग्य हो. इस पर मानवीयता के आधार पर पुनर्विचार करते हुए संशोधन किया जाना चाहिये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp