Search

सरायकेला : जिले में रविवार को एक संक्रमित मरीज मिला और 73 स्वस्थ हुए

Saraikela : जिला में कोरोना संक्रमित लगातार घट रहे हैं. रविवार को भी जिला में एक संक्रमित मरीज मिला है. वहीं 73 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. इस संबंध में डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि जिला में रविवार को 845 सैंपल ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से टेस्ट किए गये, जिसमें मात्र एक संक्रमित मरीज मिला है. आज पाए गए संक्रमित मरीज गम्हरिया प्रखंड का है. उसे बेहतर इलाज के लिए आवश्यकता अनुसार स्थानीय अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है. उन्हें चिकित्सकों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. डीसी ने बताया कि जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 241 हो गई है. वहीं पूर्व के संक्रमित मरीजों में से 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-weather-nights-mercury-will-drop-further-kankanis-period-will-continue/">जमशेदपुर

मौसम : रात का पारा और गिरेगा, जारी रहेगा कनकनी का दौर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp