Seraikela : सरायकेला कांड्रा मार्ग पर भोलाडीह के समीप बुधवार
रात्री खड़ी ट्रक में टकराने से
बाईक सवार व्यक्ति बोडो महतो
(भागरथी महतो) 45 वर्ष की इलाज के क्रम में मौत हो
गयी. घटना बुधवार
रात्री साढे़ सात बजे के आसपास की बतायी जा रही
है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
बोड़ो महतो अपने बाइक से किसी काम से भोलाडीह गांव जा रहा था जैसे ही गांव के समीप राइस मिल के पास पहुंचा था कि अंधेरी रात होने के कारण
सड़क किनारे
खड़ी ट्रक से जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो
गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-increase-in-transport-allowance-of-tata-steel-growth-shop-workers/">जमशेदपुर
: टाटा स्टील ग्रोथ शॉप कर्मियों के परिवहन भत्ता में बढ़ोतरी बाइक की गति काफी तेज थी - प्रत्यक्षदर्शी
घटना के बाद आनन फानन में उसे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर
जेआरडीसीएल के
ऐम्बुलेंस से भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत
गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक की गति काफी तेज थी जिससे सर में गंभीर चोट लग गयी व काफी रक्त बह गया
था. घटना के बाद वह बेहोश हो गया था, बेहोशी की हालत में ही उससे एमजीएम जमशेदपुर ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो
गयी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment