Search

सरायकेला : बीएसएनएल का नेटवर्क गायब, उपभोक्ता परेशान

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : भारत संचार निगम लिमिटेड की टेलीफोन सेवा ऐसे तो अपने स्थापना काल से ही विविध तरीके से अपने उपभोक्ताओं को परेशान करता आया है. फिर चाहे मामला पीएनटी सेवा की हो, डब्ल्यू एलएल की या मोबाइल सेवा की हो. वहीं, सरायकेला जिला मुख्यालय क्षेत्र में विगत कुछ समय से बीएसएनएल की सही सेवा उपभोक्ताओं को मिल रही थी कि अचानक पूर्व की तरह ही स्थिति उत्पन्न होने लगी है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-three-snatch-thieves-sent-to-jail-by-gamharia-police/">आदित्यपुर

: तीन झपट्टामार चोरों को गम्हरिया पुलिस ने भेजा जेल

अवकाश के दिनों में ज्यादा होती है दिक्कत

हालांकि उपभोक्ताओं को सही नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिये आवश्यकता अनुसार टावर भी लगाए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद बाजार क्षेत्र में कभी एक हिस्से में मोबाइल नेटवर्क सही रहती है तो दूसरे हिस्से में नहीं. उपभोक्ताओं के अनुसार बिजली नहीं रहने या अवकाश के दिनों में यह संकट अधिक रहती है. रविवार साप्ताहिक अवकाश रहने के कारण आज भी सुबह से ही बीएसएनएल का नेटवर्क गायब है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-awadhesh-singh-became-kolhan-in-charge-of-all-india-unorganized-workers-and-employees-congress/">आदित्यपुर

: अवधेश सिंह बने अखिल भारतीय असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस के कोल्हान प्रभारी 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp