Search

सरायकेला : लगातार बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर उफान पर, 11 रेडियल गेट खोले गए

Dilip Kumar

Chandil : लगातार हो रही बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. डैम के कुल 13 में से 11 रेडियल गेटों को खोल दिया गया है. इनमें 9 रेडियल गेटों को तीन-तीन मीटर और दो रेडियल गेट दो-दो मीटर तक खोले गये हैं. फिलहाल डैम का जलस्तर 181.50 मीटर है, जो लगातार बढ़ रहा है. डैम का जलस्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उससे डैम के विस्थापितों की धड़कने भी बड़ रही हैं. डैम के डूब क्षेत्र के गांवों के जलमग्न होने का खतरा बढ़ गया है.

पेड़ गिरे, बिजली व्यवस्था चरमराई

लगातार हो रही बारिश के कारण आम जन-जीवन परेशान है. लोगों को दैनिक कार्य से निपटने में भी दिक्कतें आने लगी हैं. भारी बारिश के कारण किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. खेतों में लगी सब्जी की फसल भी बर्बाद हो रही है. नदियां उफान पर हैं. करकरी नदी का पानी टीकर पुल तक सट गया है. स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर है. वहीं, आगसिया से देवलटांड जाने वाली सड़क पर दो स्थानों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया था. बारिश के कारण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है. ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक पर तीन दिनों बाद गुरुवार की शाम बिजली बहाल हुई.

आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष सक्रिय

जिले में लगातार हो रही वर्षा व संभावित आपदा की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया है. प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपदा संबंधी जानकारी, सहायता या संदेह की स्थिति में तुरंत नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें. लोगों से नदी-नालों, पुलों तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करने की अपील की गई है.

Follow us on WhatsApp