Seraikela : सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त कक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक जनता मिलन का आयोजन किया गया. साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में कोविड मानकों का अनुपालन करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई जिले के दूरदराज गांव और शहर से आए लगभग 45-50 फरियादियों की समस्याएं सुनीं. बारी-बारी से आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो संबंधित विभागीय पदाधिकारी को समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जनता मिलन कार्यक्रम में विद्यालय संबंधित मामले, भूमि संबंधित मामले, दिव्यांग पेंशन, विभाग संबंधित मामले, भू अर्जन कार्यालय संबंधित मामले समेत कई समस्याओं अवगत हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-chetan-mukhi-the-key-to-the-shop-given-to-many-fake-people-and-bjp-workers-in-bhalubasa/">जमशेदपुर:
भालुबासा में कई फर्जी लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई दुकान की चाभी- चेतन मुखी गम्हरिया प्रखंड के 30 वर्षीय अनीता महाली दिव्यांग पेंशन से वंचित है, उन्होंने बताया कि 2014 तक उन्हें दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा था,उसके बाद ऑनलाइन प्रोसेस कंप्लीट ना होने के कारण वह पेंशन योजना से वंचित है, उन्होंने बताया कि उनकी अंगुलियों के स्कैनिंग ना होने के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बन पर रहा है जिस कारण वह योजना से वंचित हैं, इस बाबत उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए अनीता महाली को पेंशन योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. [wpdiscuz-feedback id="j8zmb6swux" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
सरायकेला : उप विकास आयुक्त ने जनता मिलन में फरियादियों की सुनीं समस्याएं

Leave a Comment