Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : आज समाज के हर वर्ग के लिये अत्यंत उपयोगी साधन बने मोबाइल फोन के माध्यम से ठगी करने के हर दिन नए पैंतरे का उपयोग साइबर ठगों द्वारा की जा रही है. गांव से महानगरों तक हर आयु वर्ग के पास मोबाइल की उपलब्धता सामान्य बात हो गयी है. भले ही स्टेटस के आधार पर मोबाइल के ब्रांड, डिजाइन एवं कीमत अलग-अलग हो परन्तु लगभग हर हाथ इसका उपयोग करते नजर आते हैं. मोबाइल के विशाल यूजर्स को देखते हुए साइबर अपराधी भी हर दिन नए तरीके ठगी के लिये ईजाद करने लगे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rent-determination-committee-did-field-survey-of-sakchi-sairat-market/">जमशेदपुर
: किराया निर्धारण कमिटी ने किया साकची सैरात बाजार का फील्ड सर्वे
: पहले बायोमीट्रिक दुरुस्त करें, फिर वेतन काटने का दें आदेश: नंद किशोर सिंह
: किराया निर्धारण कमिटी ने किया साकची सैरात बाजार का फील्ड सर्वे
पता नहीं चलता की प्रचार ठग वालों का है या यू ट्यूब वालों का
भले ही साइबर क्राइम पर नियंत्रण हेतु प्रशासनिक व्यवस्था की गई हो, पर प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण इसकी जानकारी बहुत कम यूजर्स के पास है. जिन्हें जानकारी होती है वे भी ऐसे मामले कम ही दर्ज कराने जाते हैं. इन दिनों यू ट्यूब में खबरे देखने से पहले ही विविध प्रकार के ऑन लाइन जुआ, लॉटरी, बिना कागजात के लोन देने सहित अश्लील वीडियो का ऑफर देने वाले पहले नजर आते हैं. खबरें उसके बाद में चलती है पता नहीं ये प्रचार साइबर ठग के माध्यम से चल रहे हैं या यू ट्यूब के तरफ से, यह तो साइबर अपराध नियंत्रण करने वाले ही समझ सकते हैं.वीडियो कॉल करने के लिये भेजा जा रहा वाट्सएप नम्बर
सरायकेला क्षेत्र में इन दिनों कुछ महिलाओं के फोन पर कॉल आने लगे हैं. पहले उन्हें कहा जाता है कम्पनी के सिम का अच्छा ग्राहक होने के कारण लाखों की लॉटरी लगी है. परिवार में किसी को बिना बताए वीडियो कॉल करने के लिये वाट्सएप नम्बर भेजा जा रहा है. वीडियो कॉलिंग के जरिये प्राइज के संबंध में जानकारी देकर कुछ से पांच से दस हजार करंट एकाउंट खोलने के नाम ऑनलाइन लिया जा रहा है, तो कुछ के साथ ओटीपी नम्बर लेकर ठगी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-first-fix-the-biometric-then-give-order-to-deduct-salary-nand-kishore-singh/">धनबाद: पहले बायोमीट्रिक दुरुस्त करें, फिर वेतन काटने का दें आदेश: नंद किशोर सिंह

Leave a Comment