Search

सरायकेला: खाद्य सुरक्षा दल ने किया औचक निरीक्षण, कई दुकानों में मिली गड़बड़ी; जुर्माना लगा

Seraikela: अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के निर्देश पर सोमवार को सरायकेला के शहरी क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड स्थित जेनरल स्टोर तथा दुकानों में खाद्य सुरक्षा दल ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई दुकानों में गड़बड़ी पाई गई. उन दुकानों पर अर्थ दंड लगाया गया. जांच के क्रम में मनोज जेनरल स्टोर तथा मोबाइल सेंटर में एक्सपायर दही, राज स्टोर में एक्सपायर चिप्स, कुरकुरे आदि पाया गया जिसपर दल ने इन सभी दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत दो- दो हजार रुपये अर्थ दंड लगाया. इसे भी पढ़ें:  रघुवर">https://lagatar.in/tell-raghuvar-das-who-is-shekhar-agarwal-why-his-family-members-were-given-partnership-in-coal-companies-jmm/">रघुवर

दास बताएं, शेखर अग्रवाल कौन है, क्यों कोयला कंपनियों में उनके परिजनों को पार्टनरशिप दिया जाता था :  जेएमएम

प्रतिबंधित पान मसाला पाने पर लगाया जुर्माना

इस क्रम में नंदू बेटल सौप में प्रतिबंधित पान मसाला (गुटखा) पाया गया जिसपर कोटप्पा एक्ट के तहत दुकान पर 200 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया. जब जांच दल सरस्वती मिष्ठान भंडार पहुंचा तो पाया गया कि वहां के कर्मचारी बिना मास्क एवं हेड कैप के काम कर रहे हैं. जिसपर उनको नोटिस दिया गया और दुबारा इस प्रकार की गलती पाए जाने पर जुर्माना लगाए जाने की चेतावनी दी गई.  वहीं जय माता दी होटल को जल्द से जल्द फूड लाइसेंस लेने के साथ होटल में सामग्रियों के उचित रख रखाव का निर्देश दिया गया. जांच दल में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. मोईन अख्तर, खाद्य निरीक्षक प्रभारी धनपत महतो, जिला तम्बाकू परामर्शी अशोक यादव एवं तरुण कुमार महतो शामिल रहे. इसे भी पढ़ें: शिक्षा">https://lagatar.in/education-ministers-big-statement-local-policy-will-be-amended-soon-bhojpuri-magahi-will-be-removed-from-bokaro-dhanbad/">शिक्षा

मंत्री का बड़ा बयान, जल्द होगा स्थानीय नीति में संशोधन, भोजपुरी, मगही को बोकारो- धनबाद से हटाया जाएगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp