Search

सरायकेला : जिले में धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा

Dilip Kumar Chandil : पुलिस ने बीते 16 अप्रैल को सरायकेला खरसावां जिले में चार स्थानों पर जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया था. चौका थाना परिसर व चांडिल एसडीपओ कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में क्षेत्र में चल रहे अवैध लॉटरी के कारोबार का मुद्दा छाया रहा. लोगों ने लॉटरी का गोरखधंधा बंद करने के लिए मांगपत्र भी सौंपे. लेकिन शिकायत के बावजूद क्षेत्र में लॉटरी का गौरखधंधा बदस्तूर जारी है. ग्रामीण बता रहे हैं कि यह गोरखधंधा अब सुदूरवर्ती गांव तक अबाध रूप से संचालित हो रहा है. सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस-प्रशासन के सख्त कदमों को ठेंगा दिखाते हुए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी का गौरखधंधा पूरे शबाव पर है. अवैध लॉटरी के चंगुल में फंसकर युवा वर्ग के अलावा दिहाड़ी मजदूर, दुकानदार, ऑटो चालक, सब्जी विक्रेता अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं. गरीब मजदूरों की खून-पसीने की कमाई रातों-रात लखपति बनने के लालच में स्वाहा हो रही है. चांडिल स्टेशन चौक और चांडिल बाजार में बीते वर्ष पुलिस द्वारा अवैध लॉटरी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में सात लोग पकड़े गए थे. अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े रहने के आरोप में नीमडीह थाना की पुलिस ने तीन और चांडिल थाना की पुलिस ने चार लोगों को जेल भेजा था. पकड़ाए लोगों ने पुलिस को लॉटरी संचालकों और इस गौरखधंधे के किंगपिन का नाम बताया था. उनके खिलाफ अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है. कार्रवाई के माह भर बाद से ही क्षेत्र में लॉटरी का गोरखधंधा दोबारा छाने लगा. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/start-the-process-of-opening-a-sports-university-in-jharkhand-cs/">झारखंड

में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रिया शुरू करें : सीएस
 
Follow us on WhatsApp