: लाखों की लागत से स्थापित बंबू प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट सुपर फ्लॉप
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजली टोप्पो, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, चांडिल( VC के माध्यम से), मण्डल कारा अधीक्षक हिमानी प्रिया , न्यायालय के कर्मी, कारागार के कर्मी और सुधारगृह के तमाम बंदी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-cow-being-tied-to-the-gate-of-health-or-wellness-center-built-at-a-cost-of-lakhs/">चाकुलिया: लाखों की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के गेट से बांधी जा रही गाय
कानून के बारे में विस्तार और सरल भाषा में दी गई जानकारी
सुधारगृह के बंदियों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के बारे में बताया. उन्हें सुधार गृह में आत्ममंथन करने की बात कही और कहा कि इंसान कोई अच्छा या बुरा नहीं होता, उसके अंदर का गुण या अवगुण उसके अच्छाई और बुराई को बताता है. साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 436 ए, प्ली बारगेनिंग और विभिन्न अन्य कानूनों के बारे में भी उन्होंने विस्तार के साथ सरल भाषा मे जानकारी दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपलब्ध विधिक सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी. बताया गया कि अगर कोई कैदी गरीब है, महिला है, अनुसूचित जाति जनजाति से है तो वे अपने मुकदमे लड़ने के लिए निशुल्क वकील और अन्य विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-cow-being-tied-to-the-gate-of-health-or-wellness-center-built-at-a-cost-of-lakhs/">चाकुलिया: लाखों की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के गेट से बांधी जा रही गाय फोटो- बंदियों को विधिक जानकारी देते न्यायिक अधिकारी
















































































Leave a Comment