Search

सरायकेला : एक दिवसीय फ्लड लाइट वॉलीबाल प्रतियोगिता में कांड्रा की टीम बनी विजेता

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : स्थानीय भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम (एसएफसी) मैदान में बीवीसी क्लब सरायकेला के सौजन्य से रविवार की संध्या आयोजित एक दिवसीय फ्लड लाइट वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच कांड्रा एवं सरायकेला के टीमों के मध्य हुआ. फाइनल मैच में कांड्रा की टीम विजेता बनी एवं सरायकेला उपविजेता. विजेता टीम को नकद पांच हजार एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता को नकद तीन हजार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई. मौके पर बीवीसी क्लब के राजेश, राजीव, राजू , शहजाद, अभिषेक, शुभम, महाराज, चिंटू, बबलू, रोहित एवं अतुल सहित स्थानीय खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी भी काफी संख्या में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-people-saw-amazing-view-of-sunset-from-meghalayaa-sun-set-point-and-kiriburu-mine/">किरीबुरू

: मेघालया सन सेट प्वाइंट व किरीबुरू खदान से लोगों ने देखा सूर्यास्त का अद्भुत नजारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp