50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आधे से अधिक गम्हरिया के, एक्टिव मामले 212
डेढ़ महीने में तैयार हो जाएगी आईसीयू
सदर अस्पताल में पुराने कोविड-19 वार्ड को गेल इंडिया द्वारा आईसीयू यूनिट के रूप में डेवलप किया जा रहा है. लगभग डेढ़ महीने में यह आईसीयू पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल में आम लोगों को आईसीयू की सुविधा निशुल्क मिलेगी. उन्होंने कहा कि यहां के सदर अस्पताल में और भी बहुत सारी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, ताकि लोगों को बाहर दूसरे जिले में जाकर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं सदर अस्पताल में लिफ्ट नहीं होने के कारण मरीजों को दूसरे एवं तीसरे तल्ले तक जाने में काफी परेशानी होती थी. अब मरीजों को लिफ्ट से आराम से ले जाया जा सकतेगा. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, अस्पताल के प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. बरियल मार्डी, अस्पताल के मैनेजर संजीव कुमार, गेल इंडिया के प्रतिनिधि एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सानंद आचार्य, लिपु मोहांती तथा अन्य उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-the-35-kg-twin-madrasi-ol-has-become-the-center-of-attraction/">चाकुलिया:आकर्षण का केंद्र बना है 35 किलो का जुड़वां मद्रासी ओल [wpse_comments_template]

Leave a Comment