Search

सरायकेला-खरसावां: छह बेड के आईसीयू, लिफ्ट व 1.83 करोड़ की योजनाओं का चंपई सोरेन ने किया शिलान्यास

Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के सदर अस्पताल में शनिवार को 48 लाख से बनने वाली छह बेड की आईसीयू एवं 55 लाख की लागत से बनने वाली की लिफ्ट का शिलान्यास आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने किया. इसके अलावा श्री सोरेन ने नगर क्षेत्र में 1.83 करोड़ की लागत से बनने वाली 15 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया, जो सौंदर्यीकरण तथा अन्य नागरिक सुविधाओं से संबंधित हैं. इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-50-new-corona-infected-patients-found-more-than-half-of-gamharia-active-cases-212/">सरायकेला-खरसावां:

50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आधे से अधिक गम्‍हरिया के, एक्टिव मामले 212

डेढ़ महीने में तैयार हो जाएगी आईसीयू

सदर अस्पताल में पुराने कोविड-19 वार्ड को गेल इंडिया द्वारा आईसीयू यूनिट के रूप में डेवलप किया जा रहा है. लगभग डेढ़ महीने में यह आईसीयू पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल में आम लोगों को आईसीयू की सुविधा निशुल्क मिलेगी. उन्होंने कहा कि यहां के सदर अस्पताल में और भी बहुत सारी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, ताकि लोगों को बाहर दूसरे जिले में जाकर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं सदर अस्पताल में लिफ्ट नहीं होने के कारण मरीजों को दूसरे एवं तीसरे तल्ले तक जाने में काफी परेशानी होती थी. अब मरीजों को लिफ्ट से आराम से ले जाया जा सकतेगा. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, अस्पताल के प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. बरियल मार्डी, अस्पताल के मैनेजर संजीव कुमार, गेल इंडिया के प्रतिनिधि एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सानंद आचार्य, लिपु मोहांती तथा अन्य उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-the-35-kg-twin-madrasi-ol-has-become-the-center-of-attraction/">चाकुलिया:

आकर्षण का केंद्र बना है 35 किलो का जुड़वां मद्रासी ओल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp