Search

सरायकेला-खरसावां: रघुनाथपुर में जरूरतमंदों के बीच नीलांचल आयरन पावर लिमिटेड ने बांटे कंबल

Seraikela: उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर प्रांगण में नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड ने मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया. कंपनी के महाप्रबंधक, एचआर गंगाधर वाजपेई ने बताया कंपनी सीएसआर के तहत अपनी दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक कर रही है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-41-new-patients-of-corona-found-including-personnel-of-double-police-line-and-gamharia-chc/">सरायकेला-खरसावां:

दुगनी पुलिस लाइन एवं गम्हरिया सीएचसी के कर्मी समेत मिले कोरोना के 41 नए मरीज

कंबल वितरण होने से जरूरतमंदों को ठंड में राहत मिलेगी

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप सदस्य सुधीर महतो, डुमरा मुखिया पियो हांसदा, नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के प्रेसिडेंट संजय घोष, राम हांसदा तथा कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कंबल वितरण कर किया गया. इस मौके पर अतिथि के रूप में नीलांचल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुमित मंडल, भरत मंडल, कंपनी के नीलांबर मिश्रा, रवि सिंह, अरुण सिंह  उपस्थित थे. कंबल वितरण होने से रतनपुर, रघुनाथपुर और आसपास के जरूरतमंदों को ठंड में राहत मिलेगी. मौके पर सीएसआर विभाग से विजय साहू, बुद्धेश्वर टूडू, राजा टूडू, मलिंदर बारिक, उत्तम मंडल करणगिरीगोड़ा के ग्राम प्रधान नरेंद्र महतो आदि भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/order-to-keep-three-rapists-of-minor-girl-in-jail-till-her-last-breath/">जमशेदपुर:

कोरोना से चार की मौत, 1160 नए संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 5580
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp