Seraikela : मानसिक तौर पर विक्षिप्त 19 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को अपने घर में कपड़े का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर फांसी लगा आत्महत्या कर ली.घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि हेस्सा गांव का रहने वाला युवक रौशन प्रधान(19) मानसिक तौर पर बीमार था.उसको कभी भी घर में अकेला नहीं छोड़ा जाता था लेकिन शुक्रवार के दिन परिवार के कुछ सदस्य अपने ड्यूटी पर और बाकी लोग सरायकेला के साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने चले गए थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-135-units-of-blood-collection-in-giriraj-armys-10th-blood-donation-camp/">चक्रधरपुर
: गिरिराज सेना के 10वें रक्तदान शिविर में 135 यूनिट रक्त संग्रह इसी बीच घर में खुद को अकेला पाकर रौशन कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.शाम के समय जब सभी लोग वापस घर पहुंच कर दरवाजा खोला तो रौशन को लटकता पाया जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सरायकेला थाने को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा जहां शनिवार को चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया. [wpse_comments_template]
सरायकेला : मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

Leave a Comment