Search

सरायकेला : सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की इंद्रटांड़ में बैठक आयोजित

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी इंद्रटांड़ी सरायकेला के सभी सदस्यों की बैठक में इस वर्ष देवी माता की पूजा अर्चना धूम धाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा करते हुए पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि भव्य सज्जा एवं भव्य मूर्ति स्थापित कर देवी माता की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. पूजा के दरम्यान अन्य आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन का निर्णय कमेटी द्वारा अगले बैठक में लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-late-sawna-soren-memorial-football-competition-begins/">चाकुलिया

: स्वर्गीय सावना सोरेन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

नई कमेटी सदस्य इस प्रकार हैं

पूजा कमेटी में अध्यक्ष राजरूप बागची, उपाध्यक्ष सनद कुमार आचार्य, सचिव शम्भू आचार्य, सह सचिव देवराज सारंगी एवं राजरंजन दे, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार आचार्य एवं सह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पति चुने गए. कार्यकारिणी सदस्यों में सुबोध पाणिग्रही, अरविंदर कर, पार्थ सारथी आचार्य, शांतनु सतपथी, उज्ज्वल सिंह, तपन पाणिग्रही, जगबंधु आचार्य, दिलीप पति, दिलीप आचार्य, मनोज आचार्य, रूपेश आचार्य, अजय आचार्य, शिबू पाणिग्रही,मलय आचार्य, राजू सारंगी, प्रणव आचार्य, दीपक सारंगी, दीपक पाणिग्रही, किशोर शर्मा, आनन्द सारंगी, गोपाल आचार्य, तपन आचार्य, सत्यनारायण त्रिपाठी, रंजीत आचार्य, मानस आचार्य, छोटू आचार्य, महेश पाणिग्रही एवं आरत दास चयनित किए गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp