Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य भंडार एवं होटलों में निरंतर औचक निरीक्षण जारी है. विगत 15 एवं 16 सितंबर को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह के नेतृत्व में सरायकेला सहित कांड्रा, गम्हरिया एवं आदित्यपुर में 55 खाद्य संस्थान एवं होटलों में टीम द्वारा छापामारी की गई थी. अधिकांश जगह तय मानकों के खाद्य सामग्री नहीं पाए गए थे. मामले की गम्भीरता को देखते हुए सदर एसडीओ के आदेशानुसार अधिनियम की धारा 32 के तहत 14 संस्थानों को सुधार नोटिस भेजी गई है. इसे भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया">https://lagatar.in/india-australia-second-t20-of-the-series-today-do-or-die-situation-for-team-india/">भारत-ऑस्ट्रेलिया
के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 आज, टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति
के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 आज, टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति

Leave a Comment