Search

सरायकेला : ईचागढ़ में टैंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत

Dilip Kumar

Chandil : रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनचुडिया और झाड़वा मोड़ के बीच बुधवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रांची जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र के जामुदाग निवासी पवन कुमार मंडल के रूप में की गई. वह गम्हरिया स्थित इंडो डेनिस टूल रूम में चालक के पद पर कार्यरत था. मिली जानकारी के अनुसार, पवन कुमार मंडल अपनी स्कूटी से जामुदाग से गम्हरिया स्थित कार्यस्थल जा रहा था, तभी रास्ते में एक पेट्रोल टैंकर ने उसे कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर तेज रफ्तार में था. लोगों ने दुर्घटना की सूचना ईचागढ़ थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने टैंकर को टीकर से जब्त कर लिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp