Search

सरायकेला : "उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा कार्यक्रम 2047" की एसडीओ ने की समीक्षा

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : ऊर्जा विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 25 से 30 जुलाई 2022 तक "उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य उर्जा कार्यक्रम 2047" कार्यक्रम निर्धारित किया जाना है. उक्त कार्यक्रम में लघु फिल्म के साथ पोस्टर प्रदर्शित किया जाएगा. सरायकेला-खरसावां में यह कार्यक्रम जिला स्तर पर सरायकेला स्थित टाउन हॉल में 26 जुलाई को एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 28 जुलाई 2022 को निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार सरायकेला में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार द्वारा एक बैठक की गई. इसे भी पढ़ें : अलर्ट">https://lagatar.in/alert-electricity-connection-will-be-cut-for-those-who-burn-electricity-without-meter/">अलर्ट

: बिना मीटर बिजली जलाने वालों का कटेगा बिजली कनेक्शन

एसडीओ ने की तैयारियों की समीक्षा

एसडीओ कार्यालय में किये गए उक्त बैठक में कार्यक्रम से संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. सदर एसडीओ ने कार्यक्रम को लेकर अब तक किये गए तैयारियों की समीक्षा की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संबंधित विभागीय पदाधिकारी के उपस्थिति, विभागीय लाभुकों की उपस्थिति एवं बिंदुवार कार्ययोजनाओं पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

25 जुलाई संध्या तक सभी तैयारियां पूर्ण करने का दिया आदेश

उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को 25 जुलाई संध्या तक सभी तैयारियां पूर्ण कर रिहर्सल करने का निर्देश दिए. उन्होंने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को कार्यक्रम की तैयारियों में आवश्यक सहयोग करने को कहा. सभी संबंधित अन्य पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं विधिवत रूप से कार्यक्रम सम्पन्न कराने के निर्देश दिए.

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में सीनियर डिविजनल इंजीनियर विद्युत सूर्यमणि सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सराइकेला मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी सराइकेला सुरेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp