alt="" width="283" height="300" /> सेवानिवृत्त जज मिश्री लाल चौधरी की फाइल फोटो.[/caption] Saraikela : सरायकेला के समाजसेवी सह सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिश्री लाल चौधरी का रविवार की दोपहर दो बजे निधन हो गया. उनके निधन पर सरायकेला में शोक की लहर है. मिश्री लाल चौधरी लातेहार जिला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे. उनके निधन पर भाजपा नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से सरायकेला सहित मारवाड़ी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चौधरी ने भी शोक जताते हुए इसे अपूरणीय क्षति करार दिया है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था [wpse_comments_template]
Leave a Comment