Seraikela(Bhagya Sagar Singh) : उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागीय कार्यालय प्रधान को अपने अपने कार्यालयों में दिनांक 13, 14 एवं 15 अगस्त को झंडा लगाने एवं आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आजादी का 75 वां वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसके तहत सभी को अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाए.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-farmers-worried-about-not-getting-enough-rain-demand-to-declare-ichagarh-as-a-dry-area/">चांडिल
: पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान चिंतित, ईचागढ़ को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग निर्धन लोगों को जिला प्रशासन झंडा कराया उपलब्ध
बता दें कि `आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव` के अवसर पर "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम इस वर्ष किया जाएगा इसके तहत जिले में वैसे लोग जो निर्धन है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें प्रशासन द्वारा झंडा उपलब्ध कराया जाएगा. सभी लोग इस झंडे को 24 घंटे अपने घर पर लगा कर रख सकते हैं. इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरूक कर अपने अपने घरों मे तिरंगा झंडा लगाने हेतु प्रेरित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-postal-workers-demonstrated-in-front-of-head-post-office-for-their-demands-went-on-strike/">जमशेदपुर:
अपनी मांगों को लेकर डाक कर्मियों ने प्रधान डाकघर के समक्ष किया प्रदर्शन, हड़ताल पर रहे सभी क्षेत्रों के लिए झंडा कराया जा चुका है उपलब्ध
कार्यक्रम के तहत जिले में झंडों का वितरण इस प्रकार किया गया है. इसके तहत आदित्यपुर नगर निगम को 25000, सरायकेला नगर पंचायत को 4000, कपाली नगर परिषद को 4000 और चांडिल शहर के लिए 2000 एवं सभी प्रखंडों के पंचायतों के लिए प्रत्येक पंचायत 500 झंडा आवंटित किया गया है. इस वीडियो कांफ्रेंस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रणजीत लोहरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार , समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सम्बन्धित अन्य उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment