Search

सरायकेला : योग से शरीर में एकाग्रता, आत्मविश्वास व शांति का प्रवाह होता है- डीसी

Dilip Kumar

Chandil : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित सामुदायिक भवन सभागार में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व डीसी नितिश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी ने लोगों से योग को दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया. कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन और आत्मा को भी संतुलित करता है. योग शरीर में एकाग्रता, आत्मविश्वास व मानसिक शांति का माध्यम है. आधुनिक जीवनशैली में यह अत्यंत उपयोगी है.

एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि योग तनावमुक्त जीवन का सबसे प्रभावी साधन है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे स्वस्थ, अनुशासित एवं संतुलित जीवन के लिए योग को अपनाएं. इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया. योग कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीईओ, डीएमओ, जिला खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, स्थानीय नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शरीक हुए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp