Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला थाना एवं
सीनी ओपी अंतर्गत
महादेवपुर गांव के
धानो बांध टोला में सोमवार की रात लगभग 30 वर्षीय एक युवक बुद्धेश्वर कुंभकार ने अपनी दादी इला कुंभकार की हत्या सब्जी काटने की बैठी से गला रेत कर कर
दी. सीनी ओपी प्रभारी गौतम कुमार से मिली जानकारी के अनुसार बुद्धेश्वर का अपनी दादी के साथ आए दिन
झगड़ा हुआ करता
था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ncc-celebrated-kargil-vijay-diwas-at-karim-city-college/">जमशेदपुर
: करीम सिटी कॉलेज में एनसीसी ने मनाया कारगिल विजय दिवस हत्या का आरोपी पोता है फरार
सूचना मिलने पर सुबह पुलिस बल के साथ ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
भेजवाये. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया
गया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पोता फरार
है. पुलिस मामले की जांच करते हुए हत्यारोपी की खोज में छापेमारी कर रही
है. अभी तक मिली जानकारी अनुसार रोज-रोज हो रहे पारिवारिक झगड़े के कारण ही युवक ने अपनी वृद्ध दादी की हत्या की
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment