Dilip Kumar
Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी क्षेत्र के ताजनगर में पुलिस ने एक युवक की खून से लथपथ लाश बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. यह दर्दनाक घटना ताजनगर स्थित मस्जिद-ए-जमीतुन निशा के पास हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर जांच में जुट गई. मृतक की पहचान डैम डुब क्षेत्र के अंसार नगर निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद हुसैन के रूप में की गई. परिजनों के अनुसार वह पेरिस, पुट्टी व पेंटिंग का काम करता था. उसे एक 6 साल की बेटी है.
हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल पैदा हो गया. बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कपाली ओपी की पुलिस ने अंदेशा जताया है कि मोहम्मद हुसैन की हत्या बदमाशों ने पत्थर से कूचकर की है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल हिंसा में बांग्लादेशी हाथ…जांच एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट…