पूनावाला के साथ हर समय CRPF के 4-5 कमांडो सहित 11 सुरक्षाकर्मी रहेंगे. सिक्योरिटी कवर उन्हें पूरे देश में मिलेगा
NewDelhi : कोवीशील्ड की कीमतों में को लेकर विवाद झेल रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला को Y कैटेग्री सिक्योरिटी दिये जाने की खबर है. कहा गया है कि पूनावाला को खतरे की आशंका के मद्देनजर सिक्योरिटी दी गयी है Y श्रेणी के तहत अब पूनावाला के साथ हर समय CRPF के 4-5 कमांडो सहित 11 सुरक्षाकर्मी रहेंगे. बता दें कि यह सिक्योरिटी कवर उन्हें पूरे देश में मिलेगा. केंद्र सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
खबरों के अनुसार SII के डायरेक्टर (गवर्नमेंट एंड रेग्युलेटरी अफेयर्स) प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर पूनावाला को सिक्योरिटी देने की अपील की गयी थी.
राज्यों के लिए वैक्सीन महंगी करने पर सवाल
सीरम इंस्टीट्यूट ने कोरोना की वैक्सीन (कोवीशील्ड) बनायी है. लेकिन वैक्सीन की कीमत को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट विवादों में आ गया है. बता दें कि राज्यो को कोवीशील्ड 400 रुपए में देने का ऐलान किया था, जबकि केंद्र सरकार के लिए कीमत 150 रुपए ही रखी गयी थी.
लेकिन जब विपक्षी नेताओं ने इसके जाम को लेकर मुद्दा बनाया तो सोशल मीडिया पर वन वैक्सीन वन प्राइस ट्रेंड होने लगा. इसके बाद बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत 25% घटाकर 300 रुपए करने की घोषणा कर दी.